अभी मॉनसून का पूरी तरह से आना और आकर छा जाना बाकी है, लेकिन उसकी आहट भर से ही हिन्दुस्तान में दक्षिण से लेकर उत्तर तक पानी से परेशानी होन शुरू हो गई है. मानसून पूरे देश में आ चुका है। अगले चार दिन UP, MP समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.