मानसून ने भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी तबाही मचाई है. बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आम हो गई हैं. सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं, कई लोगों की मौत हुई है, खेत और जानवर बह गए हैं. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.