इस बार मानसून की बारिश ने कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खासतौर से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचा रखा है. जहां बादल फटने की सात से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल अगस्त महीने के 25 दिनों के अंदर उत्तर भारत में अत्यधिक बारिश की 21 घटनाएं हुई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा है.