मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर एक बार फिर भीषण रण छिड़ गया है. मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मुंबई के आजाद मैदान में इकट्ठा हुए हैं. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर सियासी पारा आसमान पर है. राज्य सरकार द्वारा दिया गया 10 फीसदी आरक्षण कोर्ट के आदेश के बाद लटक गया है. जरांगे सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है.