कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेहरू-पटेल संबंधों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर राष्ट्रीय नायकों को लेकर षड्यंत्र चलाने का आरोप लगाया. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 'दही में कंकर' नहीं ढूंढना चाहिए. खड़गे ने जोर देकर कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के पूरी तरह विपरीत थी.