न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में योगगुरु बाबा रामदेव की एंट्री हो गई है. फरवरी में रामदेव बाबा का मोम का पुतला लगाया जाएगा. समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जिसे बाद में न्यूयॉर्क भेजा जाएगा. मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में स्वामी रामदेव पहले भारतीय संन्यासी होंगे, जिनकी मोम की प्रतिकृति लगेगी.
A wax figure of Yoga Guru Ramdev was unveiled at an event of ‘Madame Tussauds New York’ in Delhi on Tuesday. Swami Ramdev's statue of wax will be installed at Madame Tussauds. Watch this video.