सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. इस यात्रा के दौरान कांवड़ियों और आम लोगों के बीच झड़पें और तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ढाबे पर कांवड़ियों ने खाने में प्याज मिलने के आरोप में जमकर तोड़फोड़ की. गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक कार के छू जाने पर कांवड़ियों ने पूरी कार तोड़ दी और ड्राइवर को पीटा.