जेपी नड्डा ने सदन में दिए अपने बयान को लेकर दलील पेश की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान सदन में हो रहे हंगामे को लेकर था और चेयर के लिए नहीं था. जेपी नड्डा ने कहा कि देश में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इन मुद्दों पर हर तरीके से चर्चा करेगी और ऑपरेशन सिंदूर के सभी बिंदुओं को देश और दुनिया के सामने रखा जाएगा.