देश के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरस रही है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदान तक प्रलय का मंजर है. जम्मू-कश्मीर में तवी नदी उफान पर है, जिससे कई पुल और सड़कें ध्वस्त हो गई हैं और घर पानी में डूब गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली हाईवे ब्यास नदी के कहर से कई जगहों पर टूट गया है, जिससे सेब के सीजन में हजारों करोड़ के नुकसान का अनुमान है.