जम्मू से तवी नदी की तस्वीरें सामने आई हैं जहां पानी के तेज बहाव में एक शख्स फंसा हुआ है. रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं और उसे निकालने की तैयारी कर रही हैं. पानी का प्रवाह इतना तेज़ है कि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही या हाथ छूटा तो ये बहाव अपने दाग बहा ले जाने का माता रखता है.