राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर भीषण रण हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री से जवाब की मांग करता रहा. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव जैसे नामों पर ऐतराज जताते हुए बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाए.