scorecardresearch
 
Advertisement

ऋषिकेश से लंदन तक 75 दिन में करें 20 देशों की बस यात्रा

ऋषिकेश से लंदन तक 75 दिन में करें 20 देशों की बस यात्रा

भारतीय रेसलर लाभांशु शर्मा ने ऋषिकेश से लंदन की बस यात्रा लेकर जाने की योजना बनाई है. विश्व पर्यटन द‍िवस के मौके पर उन्होंने बताया कि 75 द‍िन तक चलने वाले इस बस यात्रा के दौरान 20 देशों की सैर की जाएगी. एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल 20 यात्री ही इस 'अतुल्य बस यात्रा' का हिस्सा बन सकेंगे, जो कि जून, 2021 को शुरू हो सकती है.

Advertisement
Advertisement