आज एयर फोर्स डे है. भारतीय वायुसेना अपना 93वां स्थापना दिवस भव्य तरीके से मना रही है. इस अवसर पर गाजियाबाद के एयर फोर्स स्टेशन पर मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड से पहले, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह दिन भारतीय वायुसेना के शौर्य और बलिदान को याद करने का अवसर है.