भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में चीन और पाकिस्तान के आतंकवाद पर दोहरे रवैये का कड़ा विरोध किया. सूत्रों के अनुसार, चीन और पाकिस्तान बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस हाइजैकिंग का जिक्र तो साझा बयान में चाहते थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र नहीं था. भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए साझा बयान जारी नहीं होने दिया.