भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश विभाग के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक संगठन है. टीआरएफ ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी.