भारतीय वायुसेना की 'सियाचिन पायनियर्स' यूनिट बड़ी ही खास है. ये लेह लद्दाख में 22 हजार फीट की बर्फीली चोटियों, माइनस 50 डिग्री तक के न्यूनतम तापमान और हड्डी गलाती सर्दी में ऑपरेट करती है. सियाचिन पायनियर्स यूनिट अब तक आपदा में फंसे 7200 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हैं. देखें ये वीडियो.
The 'Siachen Pioneers' unit of the Indian Air Force is very special. It operates at an altitude of 22000 feet and minimum temperature up to minus 50 degrees in Leh Ladakh. Watch this video.