आज से जीएसटी 2.0 के रिफॉर्म लागू हो चुके है. जिससे अब आम जनता को काफी राहत मिलने का अनुमान है. एक बहस के दौरान स्वदेशी अभियान पर गहन चर्चा हुई. एक पक्ष ने इसके परिणामस्वरूप बुनियादी ढांचे में हुए बड़े निवेश को सरकार की सफलता बताया. वहीं, दूसरे पक्ष ने असफल बताया. स्वदेशी अभियान पर भी तीखी बहस हुई.