महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और मुंबई में उत्सव की जबरदस्त रौनक है. मुंबई के सबसे बड़े पंडाल, लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्त रात से ही लंबी कतारों में लग गए हैं. यहां आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, सभी एक ही पंक्ति में बप्पा के दर्शन करते हैं. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और एआई कैमरे के साथ ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.