किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर जाम कर दिया, जिससे ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस आंदोलन से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या को लेकर भी व्यापक गुस्सा है. सरकारी नीतियों के विरोध में वे ट्रैक पर एकत्र होकर अपनी मांगें उठा रहे हैं और सरकारी आदेशनामा के प्रति रोष व्यक्त कर रहे हैं.