देश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे शहरों में तेज बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा बुरे हैं, जहाँ लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और कई गाँव सैलाब की चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आसमानी आफत का संकटकाल जारी है.