नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण यातायात प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली और नोएडा के बीच प्रमुख मार्गों पर भारी जाम लग गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में बल तैनात किया है और कुछ प्रमुख मार्गों का डायवर्जन कर दिया है.