चार धाम की यात्रा चल रही है. हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बद्रीनाथ में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन रिकॉर्डतोड़ भीड़ के बीच इंतजाम दम तोड़ रहे हैं और अब बारिश ने यात्रा को मुश्किल बना दिया है. बद्रीनाथ की यात्रा बार-बार रुक रही है, बारिश और पहाड़ दरकने की वजह से पिछले तीन दिनों से बाधाएं आ रही हैं. केदारघाटी सहित केदारनाथ धाम में दोपहर बाद रोज बारिश हो रही है. सोमवार रात हुई बारिश से केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट ध्वस्त हो गया. इस वजह से यहां घंटों जाम लगा रहा, श्रद्धालुओं को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं. देखें
Huge crowd of devotees is gathering on Char Dham Yatra. The condition is that in Kedarnath and Badrinath there are many kilometer long lines. Watch video to know more.