भारत और पाकिस्तान के बीच 1991 में सैन्य अभ्यास व सैन्य गतिविधियों की अग्रिम सूचना से जुड़ा एक समझौता चर्चा में है. एक वक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी पाकिस्तान को देना "भारत की पीठ पर छुरा घोंपने" जैसा था. सरकार का पक्ष है कि उसने यह जानकारी ऑपरेशन पूरा करने के बाद दी थी. भारत की पाकिस्तान नीति को लेकर चर्चा चल रही है, जिसमें एक पक्ष का कहना है, 'भारत घुसता भी है, मारता भी है, बताता भी है और दुनिया को जताता भी है.' देखें...