राष्ट्रीय राइफल्स, इंडियन आर्मी की सबसे खतरनाक फाॅर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें अलग अलग यूनिट्स से सारे जवान आते हैं, एक साथ ऑपरेट करते हैं टीम इंडिया की तरह. युद्धभूमि में दुश्मन के हिसाब से रणनीति बदली जाती है और जब स्थिती को बदलना होता है, तो नीति बदली जाती है. लेकिन आतंक को ऑल आउट करना है, तो केवल गोली से सफलता नहीं मिलेगी. ये सोच है विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल राशिम बाली की और इसीलिए उन्होंने फार्मूला निकाला - कश्मीरी को मौका.