जोधपुर के आसमान में सीना तानकर उड़ान भरते राफेल दुश्मनों के लिए बेहद सख्त संदेश दे रहे हैं. अपनी हद में रहो, नहीं तो मटियामेट कर देंगे. भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि अगर राफेल ने आग बरसाई तो उसका बचना नामुमकिन है. जोधपुर में राफेल लड़ाकू विमानों के साथ शुरू हुआ भारत-फ्रांस का पहला वॉर गेम. पिछले साल अगस्त में राफेल की ताकत से लैस होने के बाद भारत-फ्रांस का ये बड़ा साझा युद्धाभ्यास है.
Rafael flying in Jodhpur's sky is giving a very strong message to the enemies. The first Indo-French exercise started with Rafale fighter jets in Jodhpur. After being armed with Rafale in August last year, this is a big joint exercise of India and France's air force.