जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के घर पर डेरा डाल दिया है. सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की इस पूछताछ पर विपक्षी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष की सरकारों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. उधर आरजेडी और जेडीयू ने भी पलवार किया है.