भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें GST काउंसिल ने टैक्स दरों में कटौती की घोषणा की है. 12% स्लैब की 99% वस्तुएं और सेवाएं अब 5% GST में आ गई हैं, जबकि 28% स्लैब का 90% सामान अब 18% GST पर मिलेगा. बिजनेस स्टैंडर्ड का अनुमान है कि हर परिवार साल भर में औसतन ₹15,000 की बचत करेगा.