पहलगाम में हुई घटना हृदय विदारक है, जिसने मानवता को झकझोर दिया है. इस घटना में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई. सरकार ने इस गंभीर विषय पर सदन में चर्चा की. गृह मंत्री घटना के कुछ घंटों बाद ही जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुँच गए थे. प्रधानमंत्री ने भी सऊदी अरबिया से अपना दौरा छोटा कर 23 तारीख को कैबिनेट कमिटी फॉर सिक्योरिटी की बैठक की. देखें जेपी नड्डा का भाषण.