बिहार में कुल 38 जिले हैं और पिछले 2 दिनों से आधे बिहार में 16 लाख लोग बाढ़ के पानी से जंग लड़ रहे हैं. सब कुछ डूब गया है. ना खाने का ठिकाना है. ना पीने के लिये पानी है।. जो बीमार हैं वो दवा के लिये तरस रहे हैं. सरकार का कहना है कि नेपाल में 70 घंटे की बारिश के बाद कोसी-गंडक में इतना पानी छोड़ दिया गया कि तबाही मच गई. सीतामढ़ी से देखिये अंजना ओम कश्यप की ये रिपोर्ट.