वडोदरा में पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने 2,00,000 रुपये और राज्य सरकार ने 4,00,000 रुपये प्रति मौत मुआवजा देने की घोषणा की है. कुल 6,00,000 रुपये प्रति मौत का मुआवजा दिया जा रहा है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि "2,00,000 राज्य सरकार को सहायता देगी। 2,00,000 केंद्र सरकार सहायता देगी तो उसमें क्या? हम ऐसा मानते है कि उर्दू 2,00,000 में जो सहाय दे, जिसमें वो परिवार हो, जो भी हो, उसका जीवन निकल सकता है, उसका कोई जीवन नहीं निकल सकता."