अतुल सुभाष की आत्महत्या ने दहेज उत्पीड़न कानून के दुरुपयोग पर बहस छेड़ दी है. उन्होंने पत्नी, ससुराल और न्यायिक व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कानून के दुरुपयोग पर चिंता जताई है. सांसदों ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है. अब मांग उठ रही है कि कानून में संशोधन किया जाए ताकि निर्दोष लोगों को परेशान न किया जा सके. साथ ही महिलाओं के अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित की जाए.