मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सुबह 8:20 बजे जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बताया है कि यह पूरा हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है और इसकी रेकी लगातार की जा रही थी. रेकी का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और उसकी मंशा और हमले के पीछे की वजह का पता लगा रही है.