विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की है. 15 पन्नों की इस रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच 'रन' से हटकर 'कट ऑफ' में चले गए. इससे दोनों इंजन बंद हो गए.