अडानी मामले पर संसद में विपक्ष लामबंद है. जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष अडानी केस की जेपीसी जांच की मांग कर रहा है. लोकसभा और राज्यसभा मे बीआरएस सांसदों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा के नोटिस दिए है. इस बीच कांग्रेस देश भर में अडानी के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
The opposition is ready for another round of ruckus in the Parliament on the Adani case today. There are chances of a huge uproar. Meanwhile, Congress is protesting across the country over Adani.