अकसर हम दुनिया में ऐसे लोगों को देखते है जिनकी हरकतें हमें हैरत में डाल देती हैं. ऐसा ही एक शख्स अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल Chhattisgarh के Jashpur में Santosh नाम का ये शख्स पत्थर खाकर जी रहा है. संतोष पिछले 12 साल से पत्थर खाता है. उसका दावा है कि पत्थरों को वो पचा भी लेता है. तो इस वीडियो में आज आप इस शख्स के वीडियो को खुद देख लीजिए.