खराब मौसम का असर रेलवे सेवा पर पड़ा है. चक्की नदी में रेलवे पुल के पास कटान के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों में से चार रेलगाड़ियों को बीच में ही रद्द करना पड़ा. ये ट्रेनें पठानकोट जाने वाली थीं. पठानकोट रूट पर जो चार ट्रेनें थीं, उन्हें बीच में ही रोका गया.