scorecardresearch
 

जाडयस कैडिला को मिला फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन का फाइनल अप्रूवल, जानिए किस बीमारी में आता है काम

दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने शुक्रवार को बताया कि यूएस हेल्थ रेग्युलेटर से उसके फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन (Fulvestrant Injection) को फाइनल अप्रूवल मिल गया है. यह इंजेक्शन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आता है.

Advertisement
X
जाडयस कैडिला
जाडयस कैडिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जायडस कैडिला को फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन का फाइनल अप्रूवल मिला
  • ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आता है जायडस कैडिला का यह इंजेक्शन
  • अमेरिकी रेग्युलेटर यूएसएफडीए ने दिया इंजेक्शन को अप्रूवल

दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने शुक्रवार को बताया कि यूएस हेल्थ रेग्युलेटर से उसके फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन (Fulvestrant Injection) को फाइनल अप्रूवल मिल गया है. यह इंजेक्शन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आता है.

फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन का इस्तेमाल अकेले या अन्य दवाओं के साथ में एक निश्चित प्रकार के हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव, एडवाइंस ब्रेस्ट कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है जोकि शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है.

कंपनी ने एक बयान में बताया कि जायडस कैडिला को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन, 250 मिलीग्राम/5 एमएल (50 मिलीग्राम/एमएल) प्रति सिंगल-डोज प्री-फिल्ड सिरिंज को बाजार में उतारने के लिए जरूरी अंतिम मंजूरी मिल गई है.

जायडस कैडिला ने कहा कि दवा का निर्माण जायडस बायोलॉजिकल, अहमदाबाद में ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा. वहीं, ग्रुप को अब तक 320 अप्रूवल मिल चुके हैं और वित्तीय वर्ष 2003-04 में दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 400 से अधिक न्यू ड्रग एप्लीकेशंस (ANDAs) दायर किए हैं.

Advertisement

बता दें कि जायडस कैडिला गुजरात के अहमदाबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी है. हाल ही में यह अपनी कोविड वैक्सीन के लिए भी काफी सुर्खियों में रही है. जायडस कैडिला ने कोविड वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीए से अप्रूवल भी मांगा है. वहीं, यह 12 साल से 18 साल के बच्चों के लिए भी कोविड टीका बना रही है, जिसके बारे में भी उम्मीद है कि जल्द ही इसे मंजूरी दी जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement