scorecardresearch
 

29,400 याबा टैबलेट्स की खेप कहां से आई..? दो तस्करों के पास बरामद हुई पांच करोड़ की प्रतिबंधित दवा

असम के श्रीभूमि जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्रतिबंधित याबा टैबलेट्स बरामद की हैं. इस दौरान दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
पांच करोड़ के प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त. (Photo: Representational)
पांच करोड़ के प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त. (Photo: Representational)

असम में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी को लेकर आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने राज्य के श्रीभूमि जिले से 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्रतिबंधित याबा (Yaba) टैबलेट जब्त की हैं. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी शेयर की है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पुबामारा बाइपास के रास्ते नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर एंटी-नारकोटिक्स टीम ने इलाके में सघन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को तस्करों के ठिकाने से 29,400 याबा टैबलेट बरामद हुईं. 

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में फिर पकड़ी गई नशे की फैक्ट्री, 92 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, सूरत से रकम तो मुंबई से आता था केमिकल

पुलिस के द्वारा बरामद की गईं टैबलेट्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि तस्करी में शामिल दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पूछताछ जारी है.

याबा टैबलेट्स में मेथामफेटामिन और कैफीन जैसे खतरनाक केमिकल होते हैं. भारत में ये पूरी तरह प्रतिबंधित हैं, क्योंकि मेथामफेटामिन Controlled Substances Act के तहत शेड्यूल-2 कैटेगरी में आता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन टैबलेट्स से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है.

Advertisement

असम पुलिस पिछले कुछ महीनों से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. सरकार का दावा है कि नशे की काली कमाई से जुड़े नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सरमा कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य में ड्रग माफिया और उनके नेटवर्क को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement