scorecardresearch
 

आर्टिकल 370 के हटने पर क्या है राहुल गांधी का स्टैंड! हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने दिया जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक आईपीएस अधिकारी कह रहा है कि क्या मैंने पगड़ी नहीं पहनी होती तो क्या तुम मुझे खालिस्तानी आतंकी कहते हैं. कांग्रेस ने रेजुलेशन पास कर ये बात कही है कि हम जम्मू-कश्मीर को उसके राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह साहब ने भी जान कर ये भ्रम फैलाया है.

Advertisement
X
 कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे.
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे.

आजतक के खास शो हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उनसे पूछा गया कि आर्टिकल 370 और 35 ए पर अपना रुख स्पष्ट कर दीजिए, ताकि पाकिस्तान का कोई भी मंत्री आपकी तारीफ न कर सके. वो कहते हैं कि देखिए, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस वहीं सोचती है जो हम सोचते हैं. कांग्रेस का क्या स्टैंड है, राहुल गांधी दो बार जम्मू-कश्मीर गए. लेकिन आर्टिकल 370 के हटने पर मुंह नहीं खोलते हैं, क्यों. साथ ही उन्हें पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को किसी धर्म की, वो कहना चाहते थे कि धर्म के आधार पर प्रतीकों को पहनने और ओढ़ने की आजादी नहीं है देश में. उनको सिख समुदाय को लेकर ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि इस देश में सभी लोग घूम रहे हैं और सभी को आजादी है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक आईपीएस अधिकारी कह रहा है कि क्या मैंने पगड़ी नहीं पहनी होती तो क्या तुम मुझे खालिस्तानी आतंकी कहते हैं. मेरे पगड़ी पहनने की वजह से बीजेपी के लोगों मुझे खालिस्तानी आतंकी कह रहे हैं, प्रधानमंत्री जी ये कैसा देश बना दिया आपने. राहुल गांधी और खड़गे साहब ने आपको एक पत्र लिखा. और आपसे अनुरोध किया कि राहुल गांधी की जान को खतरा है. बीजेपी के नेता उनके घर के बाहर जाते हैं और कहते हैं, तेरी हत्या वैसे ही करेंगे जैसे तेरी दादी की हुई है. बीजेपी की साझी सरकार का एक मंत्री कहता है कि इसकी जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. संविधान की शपथ लेने वाला मंत्री कहता है कि ये आतंकवादी है. प्रधानमंत्री जी हमने एक चिट्ठी लिखी आपको, क्यों लिखी चिट्ठी आपको ये जानते हैं आप, क्योंकि 30 जनवरी, 1948 नाथूराम गोडसे ने सद्भावना के सिपाही गांधी जी को गोली मार दी. गोली मारने से तीन महीने पहले उसने एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया और कहा कि बापू कहते हैं कि मैं इस 125 सालों तक जिंदा रहेंगे. मैंने कहा कि आपने जिंदा कौन रहने देगा. और गोलियां मार दीं. 20 जनवरी को भी बापू पर हमला हुआ. 

Advertisement

BJP ने किया हमला: कांग्रेस नेता

उन्होंने आगे कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 8 फरवरी को चिट्ठी लिखी. और कहते हैं कि तुम्हारे नेता देशपांडे को छोड़ने की बात करते हो. वो मुझे और पंडित नेहरू मारने की धमकी बिहार की सभा में देता है. तब हमको चिंता होती है कि राहुल गांधी पर बीजेपी महामंत्री ने जानलेवा हमला किया. कब किया बांसकांठा में जब लोग डूबकर मर रहे थे तो बीजेपी के लोग जाने को तैयार नहीं थे. राहुल गांधी लोगों की संवेदनाएं जानने गए तो बीजेपी के नेताओं ने उन्हें सिलाएं मारीं. वो तो सौभाग्य था कि कुछ सेकंड पहले ही उन्होंने अपनी गाड़ी बदल ली. उनकी कार का शीशा टूटा, बीजेपी नेता के नाम पर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई. पर राहुल गांधी को न्याय नहीं मिला. पर हम चाहते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ जो वैमनस्य का जो माहौल है उस पर न्याय मिलना चाहिए. दीजिए सजा मुझे आतंकवादी कहने वालों को. मेरे खिलाफ ये अनर्गल आरोप लगाते हैं. हिंदुस्तान में आपके खिलाफ जिसने आवाज उठाई, इतिहासकार, कलमकार, कलाकारों ने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है. भीड़ की हिंसा में हत्यारों को माला पहनाई जा रही है. पर बीजेपी ने कहा कि ये अवॉर्ड वापसी गैंग के लोग हैं. 

Advertisement

'क्या है कांग्रेस का स्टैंड'

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आर्टिकल 370 और 35ए पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रेजुलेशन पास कर ये बात कही है कि हम जम्मू-कश्मीर को उसके राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं. आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर के लोगों की शिकायत क्या थी. शिकायत  थी कि कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दिया. इस लिए वो कह रहे थे कि हम 1953 से पहले का कश्मीर लौटा दीजिए. वहां रियाद था, हमने उसे बदल कर गवर्नर कर दिया. वहां, प्रधानमंत्री हुआ करता था हमने उस बदलकर मुख्यमंत्री कर दिया. आर्टिकल 356 एक्सटेंड कर दिया. 

'क्या किसी राज्य सरकार के पास है अधिकार'


उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह साहब ने भी जान कर ये भ्रम फैलाया है. अमित शाह साहब क्या किसी राज्य सरकार को अधिकार है कि वो आर्टिकल 370 को बहाल कर दे. अमित शाह साहब ये मान रहे हैं कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जा रही है. बैशाखियों की सरकार गिर जाएगी. हमने साझा कार्यक्रम नहीं बनाया है. बीजेपी ने साइन किए कि आर्टिकल 370 बरकरार रखेंगे पीडीपी के साथ. हमने साइन नहीं किए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement