scorecardresearch
 

बंगाल के 2.1 लाख किसानों को ममता बनर्जी का सौगात, जारी की 292 करोड़ की मदद राशि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के 1.05 करोड़ किसानों के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 2900 करोड़ रुपये जारी करने के अलावा उन्होंने बताया कि राज्य में खराब मौसम की वजह से फसलों का नुकसान झेलने वाले 2.1 लाख किसानों के लिए 293 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा रही है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य के 1.05 करोड़ किसानों के लिए 2900 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने के अलावा सरकार चालू रबी सीजन के दौरान खराब मौसम की वजह से फसलों का नुकसान झेलने वाले 2.1 लाख किसानों के लिए 293 करोड़ रुपये जारी कर रही है.

ममता बनर्जी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि (कृषक बंधु नतुन योजना के तहत राज्य भर में 1 करोड़ 5 लाख किसानों और बरगादारों को 2,900 करोड़ रुपये की सहायता देने के अलावा), हम आज से अपने 2.10 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 293 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि यह रकम उन किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिन्हें चालू रबी सीजन में खराब मौसम की वजह से फसलों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: ममता सरकार ने 4 पुलिस अधिकारियों को पिछली पोस्टिंग पर भेजा, EC ने गैर-चुनावी पद पर कर दिया था ट्रांसफर

बांग्ला शस्य बीमा योजना के तहत मदद

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "यह रकम हमारी अनूठी बांग्ला शस्य बीमा (बीएसबी) के तहत किया जा रहा है, जो हमारी अनूठी फसल बीमा योजना है, जहां राज्य सरकार सभी फसलों के लिए पूरा प्रीमियम का भुगतान करती है." सीएम ने बताया कि 2019 में स्थापना के बाद से, प्रभावित एक करोड़ किसानों के बैंक खातों में 3133 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं.

Advertisement

'18,234 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे'

ममता बनर्जी ने कहा, "एक एकड़ से अधिक खेती योग्य जमीन के लिए एक किसान को 10000 रुपये मिलते हैं, और इससे कम भूमि के लिए न्यूनतम 4000 रुपये प्रति वर्ष मिलती है. इस प्रकार 18,234 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं."

यह भी पढ़ें: 'इंतजार करें, INDIA ब्लॉक सरकार बनाएगा', बोलीं CM ममता, NDA सरकार के गठन को बताया 'अवैध'

ममता बनर्जी ने कहा, "इनके अलावा, 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच मरने वाले किसान के परिवार को 2 लाख रुपये का मृत्यु मुआवजा मिलता है. पश्चिम बंगाल में कुल 112,000 शोक संतप्त परिवारों को पिछले कुछ वर्षों में इस मद में कुल 2240 करोड़ रुपये मिले हैं." ममता ने कहा, "हम अपने किसानों की आर्थिक बेहतरी और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement