देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आज, 14 फरवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों में तेज हवाओं से ठंड की वापसी हुई है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज भी तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में 15 फरवरी को भी तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में भी बढ़त देखी जा सकती है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. वहीं, दिन के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. 15 फरवरी से लखनऊ में आसमान साफ रहने के आसार हैं. साथ ही तेज हवाओं से भी राहत मिलेगी. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ गाजियाबाद में आज और कल तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
बारिश-बर्फबारी पर अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो 14 से 17 फरवरी तक कई पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, कश्मीर और लद्दाख के सुदूर इलाकों में 14 से 17 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी 17 फरवरी तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में मौसम में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा.