scorecardresearch
 

Weather Update: सितंबर में फिर एक्टिव होगा मॉनसून, दिल्ली में आज तेज हवाएं तो UP में हल्की बारिश, जानें देशभर का मौसम

Monsoon Update: राजधानी दिल्ली की बात करें तो नए महीने की शुरुआत तेज हवाओं के साथ हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (1 सितंबर) दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. हालांकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. जानें देशभर में मौसम का हाल.

Advertisement
X
Monsoon expected to revive in September (File Photo)
Monsoon expected to revive in September (File Photo)

अगस्त के महीने में इस साल बारिश बेहद कम हुई. भारत में साल 1901 के बाद से अगस्त के महीने में इस बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इससे देश के मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 

सितंबर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में सामान्य बारिश होने की संभावना है. महापात्र ने कहा कि अगर सितंबर में ज्यादा बारिश होती भी है तो भी जून से सितंबर के सत्र के दौरान दर्ज की गई औसत वर्षा मौसम की सामान्य वर्षा से कम रहने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि अगस्त में बारिश की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थिति का बनना है. महापात्र ने कहा, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब पॉजिटिव होना शुरू हो गया है, जो अल नीनो के प्रभाव को उलट सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व दिशा की ओर बढ़ते बादलों की गति और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में हो रही बारिश मॉनसून के फिर से दस्तक देने में अहम भूमिका निभा सकती है.

Advertisement

आज इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने आज  अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

अपने इलाके का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

Delhi weather update

राजधानी दिल्ली की बात करें तो नए महीने की शुरुआत तेज हवाओं के साथ हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (1 सितंबर) दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. हालांकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम के दोनों रूप देखने को मिल सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली के सटे और अन्य इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. नोएडा हो या गाजियाबाद, एनसीआर में शामिल यूपी के इलाकों में आसामना साफ रहेगा. बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मोतीपुर, नौगढ़ समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

लखनऊ की बात करें तो आज, मुख्यतः आसमान साफ रहेगा और  दोपहर या शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


 

Advertisement
Advertisement