scorecardresearch
 

Weather Today: गुजरात में भारी बारिश से संकट, UP में भी झमाझम बरसात के आसार, जानें दिल्ली समेत देशभर का मौसम

जूनागढ़ का सबसे बड़ा बांध हसनापुर डैम ओवरफ्लो हो चुका है और बंथली, मांगरोल माधवपुर के 50 से ज्यादा गांव अलर्ट पर हैं. आज भी गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अहमदाबाद में भी आज भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Heavy rain (File Photo)
Heavy rain (File Photo)

जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है और पूरे देश में मॉनसून पहुंच चुका है. ऐसे में कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं, जो बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के महीने में पूरे देशभर में सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक बारिश हो सकती है. आइये जानते हैं, जुलाई के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज (1 जुलाई) न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान एक प्वाइंट कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बता दें कि 4 जुलाई तक दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि तापमान में हल्के-हल्के बढ़त दर्ज हो सकती है.

यूपी में झमाझम बारिश

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की राजधानी की बात करें तो यहां आज, शनिवार तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक, एक हफ्ते तक लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Advertisement
UP weather update

गुजरात में भारी बारिश, एनडीआरएफ तैनात

गुजरात में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बारिश का कहर शुरू हो गया है. गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई है, इससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के चलते एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. जूनागढ़ में 36 घंटे में 18 से 20 इंच बारिश हुई है. वहीं, विसावादार में 20 इंच, मेंदरडा में 12 इंच, भेसाण में 14 इंच और वंथली में 15 इंच बारिश दर्ज की गई. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को डिप्लोय किया. जामनगर और जूनागढ़ में एनडीआरएफ की दो टीम भेजीं गई. वहीं, दक्षिण गुजरात के नवसारी में भी एनडीआरएफ की दो टीम को भेजा गया. 

अपने इलाके का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें

जूनागढ़ का सबसे बड़ा बांध ओवरफ्लो

जूनागढ़ का सबसे बड़ा बांध हसनापुर डैम ओवरफ्लो हो चुका है और बंथली, मांगरोल माधवपुर के 50 से ज्यादा गांव अलर्ट पर हैं. बता दें कि आज भी गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अहमदाबाद में भी आज भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश के आसार

इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिण पूर्व राजस्थान, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु, केरल, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.  मध्य और पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना और कच्छ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. 

 

Advertisement
Advertisement