scorecardresearch
 

UNSC बैठक में भारत ने इजरायल और फिलिस्तीन से की युद्धविराम की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीडिल ईस्ट पर हुई बैठक में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने इजरायल और फिलिस्तीन से सीजफायर का सम्मान करते हुए युद्धविराम की अपील की.

Advertisement
X
विकास स्वरूप. (फाइल फोटो)
विकास स्वरूप. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विकास स्वरूप ने इजरायल और फिलिस्तीन से युद्धविराम की अपील की
  • UNSC की बैठक में बोले विकास स्वरूप

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीडिल ईस्ट पर हुई बैठक में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने इजरायल और फिलिस्तीन से सीजफायर का सम्मान करते हुए युद्धविराम की अपील की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में फिलिस्तीन के घटनाक्रम चिंताजनक हैं. वो लोग फिर से हिंसा शुरू कर सकते हैं जिसके चलते काफी लोगों की जान जा सकती है और हिंसक घटनाएं बढ़ सकती हैं.

उन्होंने कहा कि भारत फ़िलिस्तीन के एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक राज्य के तौर पर स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है. सार्थक और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए दो-राज्य समाधान का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों को तत्काल मानवीय सहायता विशेष रूप से गाजा में वैध माध्यमों से पहुंचाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मानवीय सहायता के क्षेत्र में इजरायल और फिलिस्तीनी अधिकारियों के बीच मजबूत सहयोग का आह्वान करते हैं.

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद फिर से बढ़ गया है. विवाद बढ़ने के बाद हाल ही में फिलिस्तीन ने इजरायल से कोरोना वैक्सीन लेने के करार को रद्द कर दिया.

इजरायल और फिलिस्तीन में फाइजर की 14 लाख डोज के लिए डील हुई थी. लेकिन फिलिस्तीन अथॉरिटी ने इस करार को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इजरायल से मिली कोरोना वैक्सीन तुरंत ही एक्सपायर होने वाली है. इजरायल ने पहली खेप में करीब 90,000 डोज फिलिस्तीन को भेजी थी, उसे वापस लौटा दिया गया है. इजरायल से इस समझौते की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनी अधिकारियों की भारी आलोचना हुई थी. कई लोगों का कहना था कि इजरायल से मिली वैक्सीन प्रभावी नहीं होंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement