scorecardresearch
 

Virbhadra Singh के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, राहुल बोले- हम उन्हें याद करेंगे

Virbhadra Singh Death: वीरभद्र सिंह के निधन पर देशभर के तमाम नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी समेत देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने दलगत राजनीति से उठकर वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीरभद्र सिंह के निधन पर तमाम बड़े नेताओं ने जताया दुख
  • PM मोदी व राहुल गांधी ने किया ट्वीट
  • राष्ट्रपति कोविंद ने भी शोक प्रकट किया

Virbhadra Singh Passed Away: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन पर देशभर के तमाम नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी समेत देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने दलगत राजनीति से उठकर वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख 

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि 'वीरभद्र सिंह जी का लंबा राजनीतिक जीवन था. उनके पास लंबा प्रशासनिक और विधायी अनुभव था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य के लोगों की सेवा की. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.' 

राहुल गांधी बोले- हम उन्हें याद करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 'वीरभद्र सिंह जी सही मायने में एक दिग्गज थे. लोगों और कांग्रेस पार्टी की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता अंत तक अनुकरणीय रही. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हम उन्हें याद करेंगे.' 

समर्थकों और परिवार के साथ संवेदनाएं: राष्ट्रपति

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि वीरभद्र सिंह के निधन का समाचार दुखी करने वाला है. उनके छह बार सीएम रहने के कार्यकाल को इस बात के लिए याद किया जाएगा कि उन्होंने हिमाचल के लोगों की सेवा की. मेरी उनके समर्थकों और परिवार के साथ संवेदनाएं हैं.

सोनिया गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया

सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह अपने पीछे हिमाचल प्रदेश और राष्ट्र के लोगों की लगभग छह दशकों की सेवा की विरासत छोड़ गए हैं. वह अपने मिलनसार और जमीनी स्वभाव के लिए लोकप्रिय थे. वह कांग्रेस पार्टी के बड़े दिग्गजों में से एक थे और पूरे समय एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे. सोनिया गांधी ने कहा कि राज्य और देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. 

प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि 'राजनीति में विशालकाय पर्वतों सा कद रखने वाले व देवभूमि हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह जी के निधन से हम सबको एक अपूर्णीय क्षति हुई है.' ईश्वर वीरभद्र सिंह जी को श्रीचरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.' 

अमित शाह का ट्वीट 

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, "हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. मैं उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति." 

अखिलेश यादव ने भी जताया दुख 

सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी वीरभद्र के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि 'हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी का निधन, अपूरणीय क्षति. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.' 

Advertisement
Advertisement