आज तक पर रविवार को रात 8 बजे से एक अनूठा शो शुरू किया गया है. यह इस शो का दूसरा सीजन है, जिसका पहले एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.
शो का नाम है- 'ऊपरवाला सब देख रहा है'. बिना एंकर वाले इस शो में पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बहस देखने को मिलती है. इस शो में कोई एंकर नहीं है और हर मेहमान को बिना रोक-टोक के अपनी बात कहने का मौका मिलता है.
मेहमानों को अपनी बात रखने के लिए एक खास एक चैट रूम तैयार किया गया है जिसमें कई कैमरे उन पर नजर रखते हैं, जो बातचीत का हर पहलू दर्शकों तक सीधे-सीधे पहुंचाते हैं.
इस दौरान सारे मेहमानों के लिए कोई एक मुद्दा रखा जाता है जिस पर मेहमान चर्चा करते हैं. 'ऊपरवाला सब देख रहा है' का आजतक पर यह दूसरा सीजन है.
इस बार के पहले शो में आज जिन मेहमानों ने भाग लिया, उनमें कांग्रेस नेता रंजीत रंजन, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, जेएमएम सांसद महुआ मांझी और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह और बसपा सांसद मलूक नागर नजर आए.