Karur Stampede Karur Stampede at Vijay rally: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुआ. रैली में भारी भीड़ जमा होने से कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. हालात बिगड़ते देख एक्टर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा.
इस हादसे में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की.
स्टालिन ने कहा, 'हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में, 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.'
भगदड़ के बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया. पानी की बोतलें बांटी गईं और मेडिकल टीमों को तैनात किया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
तमिनलाडु सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10 लाख रुपये राहत राशि प्रदान की जाएगी. वहीं अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने भगदड़ पर दुख प्रकट किया है.
तमिलनाडु में हुए हादसे से जुड़ी सबसे ताज़ा और सटीक जानकारी के लिए Aajtak के इस लाइव पेज से जुड़े रहें:
तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव पी. सेंटिल कुमार ने बताया कि भगदड़ में घायल 26 लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं 67 लोग, जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक 38 शवों की पहचान की जा चुकी है.
विजय ने करुर हादसे में हुई त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल और दिमाग पर इस घटना का भारी बोझ है. उन्होंने अपने प्रियजनों के असमय चले जाने पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. विजय ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और किसी भी शब्द से इस दुख को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन एक परिवार के सदस्य के नाते, वे मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि तमिलनाडु विजय एसोसिएशन सभी आवश्यक सहायता देने के लिए उनके साथ है. भगवान की कृपा से वे सभी मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास करेंगे.'
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर विजय ने अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है. भगदड़ में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. विजय की पार्टी टीवीके के नेताओं आनंद और निर्मल कुमार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
साउथ सुपर स्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय (Thalapathy Vijay) की रैली में शनिवार को जानलेवा भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. फिल्मों से राजनीति में कदम रखने जा रहे, थलपति विजय साउथ के जाने-माने एक्टर हैं और सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी संपत्ति और कमाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फॉर्च्यून इंडिया की बीते साल आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में FY24 में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद विजय दूसरे स्थान पर थे.
चेन्नई में एक्टर विजय के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. करूर में उनकी रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उनके घर के बाहर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.
तमिल एक्टर विशाल ने कहा कि विजय की पार्टी को मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने लिखा, 'यह पूरी तरह बकवास है. यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि अभिनेता/राजनेता विजय की रैली में भगदड़ के कारण 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. यह बिल्कुल सही नहीं है. मेरा दिल उन सभी मासूम पीड़ितों के लिए दुखी है और मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. मेरी दिल से अपील है कि टीवीके मृतकों के परिवारों को मुआवजा दे, क्योंकि कम से कम इतना तो पार्टी को करना ही चाहिए. उम्मीद है कि अब से होने वाली किसी भी राजनीतिक रैली में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.'
भगदड़ को लेकर मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च की निदेशक सुगंथी राजकुमारी ने बताया कि कुल 39 शव अस्पताल में लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर से पहले सभी पोस्टमार्टम पूरे कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. सरकार की ओर से ठहरने, खाने और अन्य आवश्यक इंतजाम भी कर दिए गए हैं.
भगदड़ पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने जानकारी दी कि अब तक कुल 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 51 मरीज करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती हैं, जहां एक को छोड़कर सभी की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं. बाकी 44 लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. इस हादसे में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है.
करूर भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और अस्पताल में घालयों से मुलाकात के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में मीडिया से बात करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, 'अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.'
उन्होंने अनुग्रह राशि का ऐलान करते हुए कहा, 'मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मैंने एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है.'
करूर में मृतकों को परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. डीजीपी जी. वेंकटरमण के अनुसार, इस घटना में 38 लोगों की जान चली गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन देर रात करूर पहुंचे, जहां उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अपर्ति की और इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करूर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह भगदड़ में मारे गए लोगों को परिजनों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वह अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे.
तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से दुखी हूं. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Vijay Karur rally stampede LIVE updates: करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु पुलिस ने एक्शन लेते हुए टीवीके करूर के जिला सचिव मथियाझागन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
तमिलनाडु बीजेपी ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए अगले दो दिनों के अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बीजेपी ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है. बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा, शनिवार को करूर में हुई घटना ह्रदय विदारक है. इसे शब्दों में बयां नहीं की जा सकता, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है. उनकी सांत्वना के लिए शब्द नहीं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि अस्पताल में इलाज करा रहे भाई-बहन जल्द स्वस्थ हों.
साथ ही बीजेपी अपने अगले 2 दिनों के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी की रैली में हुई भगदड़ मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है.इस जांच कमेटी का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन करेंगी.
करूर में हुई दुखद घटना पर विजय का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.'
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुए तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी की रैली में हुए भगदड़ के बाद एक्टर विजय त्रिची एयरपोर्ट से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.
त्रिची एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने विजय से भगदड़ को लेकर सवाल किया था तो वह उन सवालों का बिना जवाब दिए चले गए थे.
तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने करूर में रैली के दौरान भगदड़ में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाक़ात की. इस दौरान वह भावुक दिखे और पीड़ितों से उनका हाल जाना.


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर की दुखद घटना पर विस्तृत बयान जारी किया है. मौत का आंकड़ा अब 36 तक पहुंच गया है, जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जाए. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को तुरंत करूर भेजा है.
त्रिची, सलेम और दिंडिगुल के जिला कलेक्टर्स को चिकित्सा टीमों के साथ सहायता के लिए करूर भेजा गया है. यह व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है.
तमिलनाडु सरकार ने करूर त्रासदी के बाद दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि पीड़ित परिवारों की तत्काल आर्थिक सहायता के लिए दी जा रही है.
सरकार ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करने की घोषणा भी की है. इस आयोग का नेतृत्व सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन करेंगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करूर में हुई भगदड़ की घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फोन पर बात की है. उन्होंने राज्य की स्थिति का जायजा लिया है और जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की तरफ से पूरी सहायता का आश्वासन दिया है.
इनपुट: एएनआई
तमिलनाडु के करूर में हुए भगदड़ के बाद अब तक टीवीके प्रमुख विजय का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह त्रिची एयरपोर्ट पर नज़र आ रहे हैं. जब पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगे तो वह सवालों से बचते नज़र आए और बिना जवाब दिए ही चले गए.
इनपुट: एएनआई
तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद घायल और प्रभावित लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अस्पतालों से सामने आई तस्वीरें इस हादसे की भयावहता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं.




(Photo: PTI)
अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (MNM) के अध्यक्ष कमल हासन ने शनिवार को करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मेरा दिल दुख रहा है. करूर की खबर चौंकाने वाली और दर्दनाक है. भगदड़ में जान गंवाने वाले मासूम लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मैं निःशब्द हूं.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस त्रासदी को 'दिल तोड़ देने वाला' बताया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ से मैं दिल से दुखी हूं. इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरे विचार और प्रार्थनाएं हैं. मैं इस क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे तुरंत घायलों की सहायता करें और राहत प्रयासों में परिवारों और अधिकारियों का समर्थन करें.'
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से करूर में विजय की रैली में हुए भगदड़ को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
इनपुट: जितेंद्र बहादुर सिंह
क्या उम्मीद से ज्यादा भीड़ आने की वजह से ये हादसा हुआ है? पूरी ख़बर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 10 हजार की उम्मीद थी, एक्टर विजय की एक झलक पाने को उमड़ आए थे 50 हजार फैंस!
तमिलनाडु के राज्यपाल रविन्द्र नारायण रवि ने करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'करूर में राजनीतिक रैली के दौरान बच्चों सहित मासूम लोगों की दुखद मौत से मैं गहरे दुख में हूं. इस शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के करूर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
करूर के विधायक सेंथिल बालाजी ने करूर भगदड़ की घटना के बाद तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. नमक्कल और सलेम जिलों के डॉक्टरों को करूर में इलाज के लिए बुलाया गया है और वे भी रास्ते में हैं. हमने निजी अस्पतालों को सलाह दी है कि भगदड़ के कारण हुए दाखिले के लिए कोई चार्ज न लें.
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने करूर में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान जाने की खबर से दिल हिल जाता है.
उन्होंने कहा कि करूर में हुई घटना में मासूम लोगों की जान जाने की खबर दिल को हिला देती है और अपार दुख पहुंचाती है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
अमित शाह ने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में भगदड़ में हुई दुखद जनहानि से मैं गहरे दुख में हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.' साथ ही गृहमंत्री ने सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना की है.
बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर DMK सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस हादसे को दुखदायी बताया है.
अन्नामलाई ने कहा, 'करूर में तमिलगा वेत्त्री कज़गम के नेता विजय की सभा में भगदड़ के कारण बच्चों सहित लगभग 40 लोगों के जान गंवाने की खबर गहरे झटके देने वाली और दुखदायी है. कई अन्य लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं.'
उन्होंने तमिलनाडु सरकार से सभी प्रभावितों के लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है.
BJP नेता ने सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर कड़ी आलोचना करते हुए कहा, 'किसी भी राजनीतिक पार्टी की सभा के लिए यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या का सही अनुमान लगाए, उसके अनुसार उपयुक्त स्थान चुने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करे.'
अन्नामलाई ने यह भी कहा कि विजय की सभा के दौरान बिजली गुल होने की भी रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार और पुलिस का इस तरह लापरवाही से काम करना अत्यधिक निंदनीय है.
AIADMK के नेता ई पलानीस्वामी ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे को 'चौंकाने वाला और दुखदायी' बताया है.
करूर के विधायक सेंथिल बालाजी का दावा है कि अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
इनपुट: प्रमोद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मासूम लोगों की मौत को दिल दहलाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनके साथ पूरा देश खड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखदायी है. मेरे विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.'
पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) के प्रेसिडेंट अंबुमणि रामदास ने करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ के दौरान लोगों की मौत को चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
अंबुमणि ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. PMK प्रेसिडेंट ने कहा कि चुनावी सभा में 31 से अधिक लोगों की मौत किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराई जा सकती. उन्होंने रैली की व्यवस्था और पुलिस की भीड़ नियंत्रण में कमियों को इस त्रासदी का कारण बताया.
तमिलनाडु में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि वह घटनास्थल पर रविवार को जाएंगे. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए इसे चिंताजनक बताया है.