scorecardresearch
 
Advertisement

TVK Vijay Rally Stampede: मृतकों के परिवार को ₹20-20 लाख देंगे एक्टर विजय, भगदड़ में अब तक 40 मौतें, 95 जख्मी

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 सितंबर 2025, 3:11 PM IST

Vijay Karur Rally Stampede Live Updates: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की चुनावी रैली के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए इसे चिंताजनक बताया है.

Karur Stampede Karur Stampede

Karur Stampede at Vijay rally: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुआ. रैली में भारी भीड़ जमा होने से कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. हालात बिगड़ते देख एक्टर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा. 

इस हादसे में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की.

स्टालिन ने कहा, 'हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में, 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.'

भगदड़ के बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया. पानी की बोतलें बांटी गईं और मेडिकल टीमों को तैनात किया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

तमिनलाडु सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-10 लाख रुपये राहत राशि प्रदान की जाएगी. वहीं अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने भगदड़ पर दुख प्रकट किया है.

तमिलनाडु में हुए हादसे से जुड़ी सबसे ताज़ा और सटीक जानकारी के लिए Aajtak के इस लाइव पेज से जुड़े रहें:

12:25 PM (2 महीने पहले)

तमिलनाडु भगदड़: 38 शवों की पहचान की गई, 67 का इलाज जारी

Posted by :- Yogesh

तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव पी. सेंटिल कुमार ने बताया कि भगदड़ में घायल 26 लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं 67 लोग, जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक 38 शवों की पहचान की जा चुकी है.

11:22 AM (2 महीने पहले)

विजय ने किया मृतक परिवारों को 20-20 लाख और घायलों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

Posted by :- Yogesh

विजय ने करुर हादसे में हुई त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल और दिमाग पर इस घटना का भारी बोझ है. उन्होंने अपने प्रियजनों के असमय चले जाने पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. विजय ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और किसी भी शब्द से इस दुख को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन एक परिवार के सदस्य के नाते, वे मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि तमिलनाडु विजय एसोसिएशन सभी आवश्यक सहायता देने के लिए उनके साथ है. भगवान की कृपा से वे सभी मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास करेंगे.'

10:49 AM (2 महीने पहले)

विजय ने टीम के साथ की बैठक, पार्टी नेताओं के खिलाफ FIR

Posted by :- Yogesh

सूत्रों के मुताबिक, एक्टर विजय ने अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है. भगदड़ में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. विजय की पार्टी टीवीके के नेताओं आनंद और निर्मल कुमार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

9:38 AM (2 महीने पहले)

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं साउथ एक्टर विजय

Posted by :- Yogesh

साउथ सुपर स्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख विजय (Thalapathy Vijay) की रैली में शनिवार को जानलेवा भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. फिल्मों से राजनीति में कदम रखने जा रहे, थलपति विजय साउथ के जाने-माने एक्टर हैं और सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी संपत्ति और कमाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फॉर्च्यून इंडिया की बीते साल आई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में FY24 में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद विजय दूसरे स्थान पर थे.

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay Net Worth: समुद्र के किनारे महल जैसा बंगला... लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं साउथ एक्टर विजय

Advertisement
8:49 AM (2 महीने पहले)

चेन्नई: पुलिस ने एक्टर विजय के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

Posted by :- Yogesh

चेन्नई में एक्टर विजय के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. करूर में उनकी रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उनके घर के बाहर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

8:31 AM (2 महीने पहले)

'पीड़ितों को मुआवजा दे विजय की पार्टी', तमिल एक्टर विशाल ने की अपील

Posted by :- Yogesh

तमिल एक्टर विशाल ने कहा कि विजय की पार्टी को मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने लिखा, 'यह पूरी तरह बकवास है. यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि अभिनेता/राजनेता विजय की रैली में भगदड़ के कारण 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. यह बिल्कुल सही नहीं है. मेरा दिल उन सभी मासूम पीड़ितों के लिए दुखी है और मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. मेरी दिल से अपील है कि टीवीके मृतकों के परिवारों को मुआवजा दे, क्योंकि कम से कम इतना तो पार्टी को करना ही चाहिए. उम्मीद है कि अब से होने वाली किसी भी राजनीतिक रैली में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.'

8:09 AM (2 महीने पहले)

दोपहर से पहले सभी पोस्टमार्टम पूरे कर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे शव

Posted by :- Yogesh

भगदड़ को लेकर मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च की निदेशक सुगंथी राजकुमारी ने बताया कि कुल 39 शव अस्पताल में लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर से पहले सभी पोस्टमार्टम पूरे कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. सरकार की ओर से ठहरने, खाने और अन्य आवश्यक इंतजाम भी कर दिए गए हैं.

8:07 AM (2 महीने पहले)

अब तक 95 लोग अस्पताल में भर्ती, 39 की मौत

Posted by :- Yogesh

भगदड़ पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने जानकारी दी कि अब तक कुल 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 51 मरीज करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती हैं, जहां एक को छोड़कर सभी की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं. बाकी 44 लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. इस हादसे में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है.

5:31 AM (2 महीने पहले)

'भविष्य में नहीं होनी चाहिए ऐसी त्रासदी...', करूर भगदड़ पर बोले CM स्टालिन

Posted by :- Nitin

करूर भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और अस्पताल में घालयों से मुलाकात के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में मीडिया से बात करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, 'अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.'


उन्होंने अनुग्रह राशि का ऐलान करते हुए कहा, 'मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मैंने एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है.'

Advertisement
3:56 AM (2 महीने पहले)

करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री स्टालिन, घायलों से की मुलाकात

Posted by :- Nitin

करूर में मृतकों को परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. डीजीपी जी. वेंकटरमण के अनुसार, इस घटना में 38 लोगों की जान चली गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

 

3:41 AM (2 महीने पहले)

Karur rally stampede LIVE updates: करूर पहुंचे CM, भगदड़ में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Nitin

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन देर रात करूर पहुंचे, जहां उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अपर्ति की और इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

 


 

2:07 AM (2 महीने पहले)

करूर के लिए रवाना हुए सीएम स्टालिन

Posted by :- Nitin

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करूर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह भगदड़ में मारे गए लोगों को परिजनों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वह अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे. 

12:54 AM (2 महीने पहले)

Karur rally stampede LIVE updates: आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

Posted by :- Nitin

तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से दुखी हूं. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

12:48 AM (2 महीने पहले)

Vijay Karur rally stampede LIVE updates: करूर पुलिस ने TVK के जिला सचिव के खिलाफ दर्ज किया केस

Posted by :- Nitin

Vijay Karur rally stampede LIVE updates: करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु पुलिस ने एक्शन लेते हुए टीवीके करूर के जिला सचिव मथियाझागन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
12:36 AM (2 महीने पहले)

तमिलनाडु: करूर भगदड़ पर बीजेपी ने जताया दुख, अगले दो दिन के सभी कार्यक्रम किए रद्द

Posted by :- Nitin

तमिलनाडु बीजेपी ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए अगले दो दिनों के अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बीजेपी ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है. बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा, शनिवार को करूर में हुई घटना ह्रदय विदारक है. इसे शब्दों में बयां नहीं की जा सकता, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है. उनकी सांत्वना के लिए शब्द नहीं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि अस्पताल में इलाज करा रहे भाई-बहन जल्द स्वस्थ हों.

साथ ही बीजेपी अपने अगले 2 दिनों के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

 

11:43 PM (2 महीने पहले)

तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच को लिए गठित की कमेटी

Posted by :- Nitin

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी की रैली में हुई भगदड़ मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है.इस जांच कमेटी का नेतृत्व  सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन करेंगी.

11:21 PM (2 महीने पहले)

Vijay Karur rally stampede LIVE updates: हादसे पर विजय की आई पहली प्रतिक्रिया

Posted by :- Anurag

करूर में हुई दुखद घटना पर विजय का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.'

 

11:11 PM (2 महीने पहले)

Vijay Karur rally stampede LIVE updates: चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे एक्टर विजय

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुए तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी की रैली में हुए भगदड़ के बाद एक्टर विजय त्रिची एयरपोर्ट से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. 

त्रिची एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने विजय से भगदड़ को लेकर सवाल किया था तो वह उन सवालों का बिना जवाब दिए चले गए थे. 

11:09 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu rally stampede updates: तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अस्पताल में पीड़ितों से की मुलाक़ात

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने करूर में रैली के दौरान भगदड़ में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाक़ात की. इस दौरान वह भावुक दिखे और पीड़ितों से उनका हाल जाना.

 

Advertisement
10:56 PM (2 महीने पहले)

Vijay rally stampede LIVE updates: मौत का आंकड़ा 36 तक पहुंचा

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर की दुखद घटना पर विस्तृत बयान जारी किया है. मौत का आंकड़ा अब 36 तक पहुंच गया है, जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जाए. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को तुरंत करूर भेजा है. 

त्रिची, सलेम और दिंडिगुल के जिला कलेक्टर्स को चिकित्सा टीमों के साथ सहायता के लिए करूर भेजा गया है. यह व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है.

10:48 PM (2 महीने पहले)

Vijay rally stampede LIVE updates: मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा का ऐलान

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु सरकार ने करूर त्रासदी के बाद दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि पीड़ित परिवारों की तत्काल आर्थिक सहायता के लिए दी जा रही है. 

सरकार ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करने की घोषणा भी की है. इस आयोग का नेतृत्व सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन करेंगी.

10:44 PM (2 महीने पहले)

Vijay Rally Stampede Karur Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने CM और राज्यपाल से बात कर लिया हालात का जायजा

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करूर में हुई भगदड़ की घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फोन पर बात की है. उन्होंने राज्य की स्थिति का जायजा लिया है और जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की तरफ से पूरी सहायता का आश्वासन दिया है.

इनपुट: एएनआई

10:43 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu Karur rally stampede latest news: भगदड़ के बाद एयरपोर्ट पर दिखे विजय

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के करूर में हुए भगदड़ के बाद अब तक टीवीके प्रमुख विजय का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह त्रिची एयरपोर्ट पर नज़र आ रहे हैं. जब पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगे तो वह सवालों से बचते नज़र आए और बिना जवाब दिए ही चले गए.

इनपुट: एएनआई

10:37 PM (2 महीने पहले)

Tamilnadu Karur rally stampede latest news: करूर भगदड़ के बाद अस्पतालों में भर्ती हुए पीड़ित, तस्वीरें आईं सामने

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद घायल और प्रभावित लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अस्पतालों से सामने आई तस्वीरें इस हादसे की भयावहता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं.

(Photo: PTI) 

Advertisement
10:34 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede Live Updates: कमल हासन ने करूर हादसे पर जताया गहरा शोक

Posted by :- Anurag

अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (MNM) के अध्यक्ष कमल हासन ने शनिवार को करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मेरा दिल दुख रहा है. करूर की खबर चौंकाने वाली और दर्दनाक है. भगदड़ में जान गंवाने वाले मासूम लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मैं निःशब्द हूं.

10:31 PM (2 महीने पहले)

Tamilnadu Karur Rally Stampede LIVE: प्रियंका गांधी ने करूर हादसे पर जताया दुख, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहायता की अपील

Posted by :- Anurag

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस त्रासदी को 'दिल तोड़ देने वाला' बताया है. 

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ से मैं दिल से दुखी हूं. इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरे विचार और प्रार्थनाएं हैं. मैं इस क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे तुरंत घायलों की सहायता करें और राहत प्रयासों में परिवारों और अधिकारियों का समर्थन करें.'

 

10:28 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से करूर में विजय की रैली में हुए भगदड़ को लेकर रिपोर्ट मांगी है. 

इनपुट: जितेंद्र बहादुर सिंह

10:24 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu rally stampede LIVE: क्या उम्मीद से ज़्यादा भीड़ ने मचाई तबाही?

Posted by :- Anurag

क्या उम्मीद से ज्यादा भीड़ आने की वजह से ये हादसा हुआ है? पूरी ख़बर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 10 हजार की उम्मीद थी, एक्टर विजय की एक झलक पाने को उमड़ आए थे 50 हजार फैंस!

10:16 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu rally stampede LIVE: तमिलनाडु के राज्यपाल रविन्द्र नारायण रवि ने करूर हादसे पर जताया शोक

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु के राज्यपाल रविन्द्र नारायण रवि ने करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'करूर में राजनीतिक रैली के दौरान बच्चों सहित मासूम लोगों की दुखद मौत से मैं गहरे दुख में हूं. इस शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.'


 

Advertisement
10:07 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu Rally Stampede Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने करूर हादसे पर व्यक्त किया दुख

Posted by :- Anurag

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के करूर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

 

10:05 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu Vijay Rally Stampede: सेंथिल बालाजी बोले - इलाज के लिए डॉक्टर बुलाए गए

Posted by :- Anurag

करूर के विधायक सेंथिल बालाजी ने करूर भगदड़ की घटना के बाद तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. नमक्कल और सलेम जिलों के डॉक्टरों को करूर में इलाज के लिए बुलाया गया है और वे भी रास्ते में हैं. हमने निजी अस्पतालों को सलाह दी है कि भगदड़ के कारण हुए दाखिले के लिए कोई चार्ज न लें. 
 

10:00 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede Live Updates: रजनीकांत ने करूर हादसे पर जताया शोक

Posted by :- Anurag

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने करूर में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान जाने की खबर से दिल हिल जाता है. 

उन्होंने कहा कि करूर में हुई घटना में मासूम लोगों की जान जाने की खबर दिल को हिला देती है और अपार दुख पहुंचाती है. 

 

9:58 PM (2 महीने पहले)

Vijay Karur Rally Stampede Live: गृह मंत्री अमित शाह ने करूर हादसे पर व्यक्त किया दुख

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

अमित शाह ने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में भगदड़ में हुई दुखद जनहानि से मैं गहरे दुख में हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.' साथ ही गृहमंत्री ने सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना की है.

 

9:55 PM (2 महीने पहले)

TVK Vijay Rally Updates: BJP नेता अन्नामलाई ने करूर हादसे पर DMK सरकार को घेरा

Posted by :- Anurag

बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर DMK सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस हादसे को दुखदायी बताया है. 

अन्नामलाई ने कहा, 'करूर में तमिलगा वेत्त्री कज़गम के नेता विजय की सभा में भगदड़ के कारण बच्चों सहित लगभग 40 लोगों के जान गंवाने की खबर गहरे झटके देने वाली और दुखदायी है. कई अन्य लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं.'

उन्होंने तमिलनाडु सरकार से सभी प्रभावितों के लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है.

BJP नेता ने सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर कड़ी आलोचना करते हुए कहा, 'किसी भी राजनीतिक पार्टी की सभा के लिए यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या का सही अनुमान लगाए, उसके अनुसार उपयुक्त स्थान चुने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करे.'

अन्नामलाई ने यह भी कहा कि विजय की सभा के दौरान बिजली गुल होने की भी रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार और पुलिस का इस तरह लापरवाही से काम करना अत्यधिक निंदनीय है.

 

Advertisement
9:50 PM (2 महीने पहले)

Tamil Nadu Rally Stampede Live: AIADMK नेता पलानीस्वामी ने करूर हादसे पर जताया शोक

Posted by :- Anurag

AIADMK के नेता ई पलानीस्वामी ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे को 'चौंकाने वाला और दुखदायी' बताया है. 
 

9:48 PM (2 महीने पहले)

Karur Stampede update: करूर MLA सेंथिल बालाजी का दावा - भगदड़ के दौरान 31 की मौत

Posted by :- Anurag

करूर के विधायक सेंथिल बालाजी का दावा है कि अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इनपुट: प्रमोद

9:44 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करूर हादसे पर व्यक्त किया दुख

Posted by :- Anurag

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मासूम लोगों की मौत को दिल दहलाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनके साथ पूरा देश खड़ा है. 

 

9:36 PM (2 महीने पहले)

Vijay rally stampede in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री मोदी ने करूर हादसे पर जताया दुख

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखदायी है. मेरे विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.'

 

9:33 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede: PMK के प्रेसिडेंट अंबुमणि रामदास ने भगदड़ पर उच्चस्तरीय जांच की मांग

Posted by :- Anurag

पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) के प्रेसिडेंट अंबुमणि रामदास ने करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ के दौरान लोगों की मौत को चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. 

अंबुमणि ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. PMK प्रेसिडेंट ने कहा कि चुनावी सभा में 31 से अधिक लोगों की मौत किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराई जा सकती. उन्होंने रैली की व्यवस्था और पुलिस की भीड़ नियंत्रण में कमियों को इस त्रासदी का कारण बताया.

 

Advertisement
9:28 PM (2 महीने पहले)

Actor Vijay Rally Stampede: घटनास्थल पर कल जाएंगे CM स्टालिन

Posted by :- Anurag

तमिलनाडु में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि वह घटनास्थल पर रविवार को जाएंगे. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए इसे चिंताजनक बताया है.

Advertisement
Advertisement