
Delhi Police Traffic Advisory Today Guru Ravidas Jayanti: गुरु रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि संत रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. लाल किले से करोल बाग तक शोभा यात्रा निकलने की वजह से इस रूट पर ओर जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले ही एक बार रूट चेक कर लें.
रविदास जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान कई जगहों पर जाम भी लग सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से शहर के मुख्य रास्तों को रूट डायवर्ट की जानकारी दी है.
दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे प्रभावित

बता दें कि हर साल माघ माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है. इस साल 5 फरवरी को रविदास जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं. इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं. उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं.
संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं। pic.twitter.com/kKuhw7cB8H
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2023
संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित गोवर्धनपुर गांव में हुआ था. पंजाब में उन्हें रविदास के नाम से जाना जाता है. जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में उन्हें रैदासजी के नाम से जाना जाता है.