scorecardresearch
 

डेढ़ साल के मासूम के ऊपर गिर गई टीवी, अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

केरल के कोच्चि में एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई. दरअसल जब बच्चा अपने घर में खेल रहा था तो उसी दौरान टीवी उसके ऊपर गिर गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उस तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के कोच्चि में एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. दरअसल कोच्चि के मुवत्तुपुझा में डेढ़ साल के बच्चे अब्दुल समद के ऊपर टीवी सेट गिर गया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.
 
बच्चे पर टीवी गिरने के बाद उसे परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे हुई थी जब वो घर में खेल रहा था.

इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बच्चे ने खेलने के दौरान उस स्टैंड को छू लिया था जिस पर टीवी सेट रखा हुआ था.

परिजनों ने बताया कि स्टैंड और टीवी दोनों अचानक उसके ऊपर गिर गए जिससे हमारे बेटे को गंभीर चोट लगी थी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चा अनस नाम के व्यक्ति का बेटा था जिसकी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो गई.

चंडीगढ़ में भी हादसे में चली गई थी बच्चे की जान

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही चंडीगढ़ में भी एक मासूम की ऐसे ही एक हादसे में मौत हो गई थी. दरअसल चंडीगढ़ में 11 साल का  बच्चा टॉय ट्रेन के अंदर अंतिम डिब्बे में था और उसका आधा शरीर खिड़की से बाहर झूल रहा था. ट्रेन के टर्न लेते समय डिब्बा पलट गया जिससे बच्चे का सिर फर्श से टकराया और उसे गंभीर चोट लग गई. बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बच्चे की मौत को लेकर एलांते मॉल का बयान भी सामने आया था जिसमें कहा गया है, 'हमें 22 जून, 2024 की रात को हमारे परिसर में काम करने वाले सेवा प्रदाताओं में से एक के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी मिली है. हमारी इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement