scorecardresearch
 

TMC सांसद सागरिका घोष ने किरन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया, लगाए ये आरोप

TMC सांसद सागरिका घोष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने हमेशा विपक्षी सांसदों का अपमान किया है. सदन के अंदर और बाहर वो सांसदों को अपमानित करते हैं.

Advertisement
X
संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा थमता नहीं दिख रहा है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के बाद अब TMC सांसद सागरिका घोष ने संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है. 

TMC सांसद सागरिका घोष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने हमेशा विपक्षी सांसदों का अपमान किया है. सदन के अंदर और बाहर वो सांसदों को अपमानित करते हैं. कल उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि आप लोग यहां बैठने लायक नहीं हैं. इसलिए हम उनके खिलाफ ये प्रस्ताव ला रहे हैं. टीएमसी सांसद ने बताया कि इस प्रस्ताव पर लगभग सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने साइन किया है.  

विपक्षी सांसदों पर भड़के थे रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने विपक्षी दल द्वारा राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आलोचना की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सभा की गरिमा का अनादर किया है. रिजिजू ने विपक्ष पर संसद के दोनों सदनों में सभापति के अधिकार का बार-बार अनादर करने का आरोप लगाया और कहा कि उच्च सदन में एनडीए का बहुमत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किरन रिजिजू ने फिर की SC की आलोचना, बोले- IB-RAW की रिपोर्ट सार्वजनिक करना चिंताजनक

किरन रिजिजू ने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि इस तरह की हरकतें न करें. अध्यक्ष का सम्मान किया जाना चाहिए. यह सफल नहीं होगा. यह सिर्फ वास्तविक मुद्दों को भटकाने के लिए है. मैं इसकी निंदा करता हूं. सरकार तैयार है कि सदन सही तरीके से चले. जब सब कुछ तय हो चुका है और समय और तारीख तय हो चुकी है तो अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस देने की कोई जरूरत नहीं है. यह सिर्फ सोरोस के वास्तविक मुद्दे को भटकाने के लिए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement